1899 ई0 में स्थापित संत कोलम्बा महाविद्यालय, हजारीबाग विविध शैक्षिक गतिविधियों का संचालन करता हुआ 1954 में स्नातक स्तरीय हिन्दी विषय का शिक्षण तथा 1982 ई0 में स्नातकोत्तर शिक्षा की शुरूआत करता है। हिन्दी विषय के शिक्षण के साथ ही हजारीबाग में एक नया अध्याय प्रारम्भ होता है। हिन्दी भाषी इस प्रदेश के लोगों के लिए सफलता के नये द्वार खुलते हैं। निरंतर गतिशील इस विभाग से पढ़कर निकलने वाले शिक्षार्थी सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए विभिन्न रोजगारों में प्रवेश कर सेवा-भावना से राष्ट्रीय चरित्र निर्मित कर रहे हैं।
अध्यक्षीय अनुक्रम
3.प्रो0रामशंकरराय‘‘सौमित्र‘‘ (1986-1993)
4.डाॅ0रामचन्द्र प्रसाद सिन्हा ;1973.1986द्ध
5.डाॅ0 शेष आनन्द ‘मधुकर’ (1993-1998)
PRESENT FACULTY