UG Semester – IV, 2022-26 के Subject Combination हेतु आवश्यक सूचना

UG Semester – IV, 2022-26 के विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि Subject Combination हेतु पुन: लिंक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसमे सभी विद्यार्थियों (जो पहले भर चुकें हो अथवा नहीं भरे हों) को निम्नलिखित बिन्दुवार विषयों के आधार पर दिए गए उप-विषयों का चुनाव करें –

·            Major Subject – जो पहले से चुनाव कर लिए हैं का 03 पेपर होगा |

·            Minor Paper Vocational के रूप में दिए गए विषयों में से  01 विषय का चुनाव करना है जिन्हें सेमेस्टर – IV, VI एवं VIII में पढ़ना है |

a)    Tourism & Hospitality Management

b)    Stress Management and Counselling

c)    Cyber Defence

d)    Organic Farming

·             VAC Paper – VAC पेपर में सभी संकायों को Environmental Science (पर्यावरण विज्ञान) के रूप में पढ़ना है |

·            AEC Paper - AEC पेपर के रूप में हिंदी/अंग्रेजी/उर्दू/संथाली में से एक विषय का चुनाव कर पढ़ना है |

दिनांक – 22/11/2024  तक दिये गए Website (www.stcchzb.ac.in) में  लिंक या QR स्कैनर में आवश्यक रूप से विषय का चुनाव कर सबमिट करना है | उपर्युक्त दिनांक के बाद भरने वाले विद्यार्थियों को आतंरिक परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा |

नोट : आतंरिक परीक्षा सिर्फ मेजर एवं Vocational Minor  पेपर का ही होगा जो दिसंबर माह में संभावित है |

Subject Combination Link - https://forms.gle/edW313rqxbXBPHoz6