Heranganj, NH 33, Ranchi Patna Road,
Hazaribag, 825302 Jharkhand, India.
24-28 के Subject Combination हेतु आवश्यक सूचना
UG Semester – I, 2024-28 के विद्यार्थियों
को सूचित किया जाता है कि -
1.
Major Paper –
I (जिसमे आपका नामांकन हुआ है )
2.
Minor Paper –
I ( Major Paper को छोड़ कर एवं दिए गए सूची के आधार पर एक Minor Paper का चुनाव करें | )
3.
MDC
(Multidisciplinary Course) – I (Major Paper और Minor Paper को छोड़ कर किन्ही एक पेपर का चुनाव करें अथवा वैसे पेपर जो इंटरमीडिएट में
पढाई न की हो उसका चुनाव करें |)
4.
VAC (Value
Added Course) – I (दिए गए सूची में से )
5.
SEC (Skill
Enhancement Course) – I (दिए गए सूची में से )
6.
AEC (Abilty
Enhancement Course) – I (हिन्दी या अंग्रेजी)
कुल 6 पेपर की पढाई करनी है जिसमे Major एवं Minor पेपर की आतंरिक परीक्षा होगी
| दिनांक – 28/10/2024 तक दिये गए Website (www.stcchzb.ac.in) में लिंक या QR स्कैनर में आवश्यक रूप से ससमय विषय
का चुनाव कर सबमिट करना है | ससमय गूगल फॉर्म भरने के बाद कक्षाएं हो सकेगी | विषय
का चुनाव कर लेने के बाद विषय बदलने की छुट नहीं होगी | Subject
Combination गूगल फॉर्म में नहीं भरने वाले विद्यार्थियों को आतंरिक परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा |